Hardoi Accident : बारात में शामिल होने जा रहे लोगों का टेम्पो पलटा,एक की मौत - 5 घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

27 जून को कन्नौज ज़िलेे के इंदरगढ़ में थी बारात

हरदोई, अमृत विचार। रिश्तेदारी की बारात में शामिल होने के लिए कन्नौज ज़िलेे के इंदरगढ़ रहे लोगों का टैम्पो बीच रास्ते में पलट गया। जिससे उस पर सवार घर के मुखिया की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी-दामाद, नाती-नातिन और समधी ज़ख्मी हो गए।इस तरह का हादसा रविवार की सुबह साण्डी तिराहे से कुछ दूरी पर होना बताया गया है।

बताया गया है कि शाहजंहापुर ज़िलेे के रौज़ा निवासी 50 वर्षीय पप्पू पुत्र श्याम सरोज की बेटी सरस्वती साण्डी थाने के देयी चोर गांव में 35 वर्षीय अनिल पुत्र लोधू को ब्याही है। बताते हैं कि पप्पू की नातिन कुंती कन्नौज ज़िलेे के इंदरगढ़ में है। 27 जून को कुंती के बेटे की बारात होना तय है। 

रविवार को पप्पू,अपनी बेटी सरस्वती, दामाद अनिल,9 वर्षीय नातिन गोली,7 वर्षीय नाती डेविड के अलावा 55 वर्षीय समधी लोधू पुत्र मक्का के साथ रविवार की सुबह साण्डी तिराहे से टैम्पो पर सवार हो कर इंदरगढ़ के लिए  रवाना हुए। बताते हैं कि तिराहे से कुछ दूर पर टैम्पो अचानक बेकाबू हो कर पलट गया। जिससे उस पर सवार सभी उसके नीचे दब गए। इसका पता होते ही वहां लोग दौड़ पड़े। आनन-फानन में टैम्पो के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया, जिसमें से पप्पू की मौत हो चुकी थी और सरस्वती,अनिल,लोधू,गोली और डेविड ज़ख्मी हो गए। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। हादसे की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें -यूपी में बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टियों की अवधि, पढ़िए कब खुलेंगे स्कूल

संबंधित समाचार