यूपी में बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टियों की अवधि, पढ़िए कब खुलेंगे स्कूल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव के स्तर से आदेश जारी कर परिषद के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की अवधि बढ़ा दी गई है। नए आदेश के अनुसार स्कूल 2 जुलाई तक बंद रहेंगे। सभी स्कूल 3 जुलाई को खुलेंगे। बता दें कि इसके पहले ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि 26 जून तक थी। इसे अब छह दिनों के लिए बढ़ाया गया है। 

सचिव की तरफ से जारी आदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में मान्य होगा। गौरतलब है कि पहले बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि 15 जून तक तय की गई थी जिसे बढ़ाकर 26 जून कर दिया गया था। अब फिर एक बार इसे बढ़ाकर 2 जुलाई किया गया है। 

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने कहा है कि ग्रीष्मकालीन छुट्टी 2 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। 3 जुलाई की सुबह 8 से दोपहर 2 तक स्कूलों का संचालन शुरू होगा। उन्होंने कहा कि स्कूल खुलने से पहले वहां की साफ-सफाई और बेहतर तरीके से स्कूल संचालन किए जाने की सारी व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाए।

WhatsApp Image 2023-06-25 at 15.30.01

ये भी पढ़ें -अमेठी में बेअसर है CM योगी का बुलडोजर, अधिकारियों की सरपरस्ती में लगातार हो रहा अवैध निर्माण

संबंधित समाचार