हल्द्वानी: देवलचौड़ चौराहे से बेलबाबा तक की जा रही है पेयजल लाइन शिफ्ट

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

एक तरफ 7 किमी, तो वहीं दूसरी तरफ 6.5 किमी पेयजल लाइन की जानी है शिफ्ट

2.70 करोड़ रुपये से किया जा रहा है कार्य, तीन माह में किया जाएगा पूरा

हल्द्वानी, अमृत विचार। देवलचौड़ चौराहे से बेलबाबा तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण में यूटिलिटी शिफ्टिंग के तहत पेयजल लाइन शिफ्टिंग का काम किया जा रहा है। जल संस्थान के सहायक अभियंता प्रमोद पांडे ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण में सड़क के एक तरफ 7 किमी और दूसरी तरफ 6.5 किमी पेयजल लाइन को शिफ्ट किया जाना है।

जिसकी लागत 2.70 करोड़ रुपये है। गौरतलब है कि रामपुर रोड से पंतनगर तिराहे तक 21 किमी  सड़क का चौड़ीकरण होना है जिसे ब्रिडकुल द्वारा किया जा रहा है। प्रमोद पांडे ने बताया कि शिफ्टिंग कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है और 3 माह में पूरा कर लिया जाएगा।

लगभग 20 कॉलोनियों में रहने वाली 15 हजार से अधिक की आबादी  को इस पेयजल लाइन से पानी मिलता है। सड़क चौड़ीकरण के लिए बीते दिनों वन निगम ने पेड़ कटान किया गया था जिसमें पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी जिससे पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई थी। 

 

संबंधित समाचार