लखनऊ : लखनऊ नवाब को टीपीएल में मिला पांचवां स्थान, दिल्ली वारियर्स को हराकर राजस्थान रिबेल्स हुई विजेता

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । दिल्ली में आयोजित हुई ताइक्वांडो प्रीमियर लीग (टीपीएल) में लखनऊ नवाब को पांचवा स्थान मिला। राजस्थान रिबेल्स ने खिलाड़ियों के आक्रामक अंदाज के सहारे दिल्ली वारियर्स को हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। क्वार्टर फाइनल में लखनऊ नवाब की राजस्थान रिबेल्स से कड़ी टक्कर हुई जिसमें लखनऊ के खिलाड़ियों ने शानदार तकनीक का प्रदर्शन किया लेकिन अंत में जीत राजस्थान रिबेल्स के हाथ लगी।

इससे पहले लखनऊ नवाब ने ग्रुप बी के अपने पहले मैच में हैदराबाद ग्लाइडर्स को एकतरफा मात देने के बाद दूसरे मैच में दिल्ली वारियर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। इस ग्रुप से दिल्ली ने शीर्ष पर और लखनऊ नवाब ने दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। लखनऊ नवाब की टीम में अभिषेक कुमार, टी. वरुण, नितेश सिंह, महेंद्र सिंह परिहार, आकाश भारद्वाज थे। सहायक कोच ऋषभ चौधरी रहे। टीम के सीईओ आनंद किशोर पाण्डेय थे।

ये भी पढ़ें - बांदा : अपनों की उपेक्षा से आहत बुजुर्ग ने बहू-बेटे की कर दी हत्या

संबंधित समाचार