संत कबीर नगर : बघौली ब्लाक के पड़ोखर में अम्बेडकर पार्क और कब्रिस्तान को लेकर था विवाद, पूर्व विधायक ने कराया समाप्त

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, संत कबीर नगर । जिले के बघौली ब्लाक क्षेत्र व कोतवाली खलीलाबाद के ग्राम सभा पड़ोखर में अम्बेकर पार्क और कब्रस्तान व ईदगाह के वर्षों से चले आ रहे विवाद को खलीलाबाद के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौंबे ने दोनों पक्षों की पंचायत बुलाकर बड़े सूझबूझ से समाप्त करा दिया। इस विवाद के समाप्त हो जाने से गांव में आपसी सौहार्द बरकरार रह गया।

बता दें कि ग्राम सभा पडोखर के लोगों के बीच इस भूमि को लेकर काफी तनाव उत्पन्न हो गया था। प्रशासनिक अधिकारी पिछले करीब दस दिनों से इस पर पैनी नजर रखते हुए विवाद खत्म करने का पूरा प्रयास किर रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी।

7897800

मामले को लेकर दोनों पक्षों में जबरदस्त तनाव था। लोगों के बीच तनाव और बढ़ता देख पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने रविवार को गांव में पहुंच कर दोनों पक्षों को एक जगह बुलवाया। बड़ी शालीनता के साथ दोनों पक्षों की बात सुनते हुए ग्रामीणों के साथ विवादित जमीन पर पहुंचे। ग्रामीणों से जमीन की पैमाईश कराकर और दोनों पक्षों को पूरी तरह से संतुष्ट करके वर्षों से चले आ रहे विवाद का समाधान करा दिया। लोगों ने पूर्व विधायक के सूझबूझ की जमकर सराहना किया।

पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि यह महात्मा कबीर की धरती है। यहां से पूरी दुनिया में आपसी भाईचारे का संदेश जाता है। किसी भी दशा में इस धरती पर आपसी भाईचारे की भावना को कलंकित नहीं होने दूंगा। इस अवसर पर पडोखर के प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना गोस्वामी, पूर्व प्रधान ओबैदुर्रहमान, अब्दुल मतीन खान, जोखन प्रसाद, जफर आलम, असलम खान, गूल्लू मियां, सपा नेता महफूजुर्रहमान, रशीद अब्बासी, शंकर निषाद, कृपा शंकर,  सुनील कुमार, मुरलीधर चौहान, शक्ति चंद, पन्ने लाल यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : इंदिरा सरकार द्वारा लगाई गई इमरजेंसी की 48वीं बरसी पर लोकतंत्र रक्षकों ने दीप जलाकर जताया विरोध

संबंधित समाचार