रूसी सेना ने बखमुत क्षेत्र में तीन यूक्रेनी आक्रमण समूहों पर किया हमला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मॉस्को। रूसी सुरक्षा बलों ने बखमुत के उत्तर में यूक्रेनी सैनिकों के तीन हमलावर समूहों को आगे बढ़ने से रोक दिया है और मोर्टार फायर से उन्हें तितर-बितर कर दिया है। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने समाचार एजेन्सी स्पुतनिक को यह जानकारी दी। 

प्रवक्ता ने कहा, युग ग्रुप ऑफ फोर्सेज के उपखंडों ने बेरखिव्का की दिशा में दुश्मन के तीन हमलावर समूहों के आगे बढ़ने का पता लगाया है। मोर्टार फायर ने दुश्मन की बढ़ती सेनाओं को तितर-बितर कर दिया। प्रवक्ता ने कहा कि यूक्रेनी सेना की हमले की कार्रवाई को छह अन्य गांवों के पास भी रोक दिया गया। रूसी सेना ने बखमुत क्षेत्र में सोलनत्सेपेक (ब्लेज़िंग सन) थर्मोबेरिक रॉकेट लॉन्चर का उपयोग करके यूक्रेनी पैदल सेना को भी निशाना बनाया। 

ये भी पढे़ं- जो बाइडन ने कहा- भारत, अमेरिका की दोस्ती दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण रिश्ता

 

संबंधित समाचार