रामपुर : सड़क पार कर रहे वृद्ध को बाइक सवार ने रौंदा, उपचार के दौरान तोड़ा दम
हाइवे पर स्थित मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए घर से निकले था ग्रामीण
मिलक में बाइक सवार ने वृद्ध को रौंदा
मिलक (रामपुर), अमृत विचार। सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए ले जाते समय घायल वृद्ध ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मिलक थाना क्षेत्र के श्यामपुर निवासी 62 वर्षीय पूरन लाल सुबह रामनगर की गौटिया में स्थित खेत देखने एवं मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए घर से निकले थे। वह लोहा गांव के पास स्थित हाइवे पार कर रहे थे कि अचानक तेज रफ्तार बाइक सवार ने वृद्ध को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई। इस बीच भीड़ का फायदा उठाकर बाइक छोड़ युवक मौके से फरार हो गया। भीड़ ने हादसे की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते घटना स्थल पहुंचे परिजन गंभीर अवस्था में घायल वृद्ध को सरकारी अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने गंभीर अवस्था में देख पूरनलाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल लाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
ये भी पढ़ें : रामपुर : दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़, तीन पर रिपोर्ट दर्ज
