अमरोहा : दो दिन से लापता किशोर का शव खेत में मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अमरोहा, अमृत विचार। दो दिन से लापता किशोर का शव सोमवार सुबह गांव निवासी महीपाल के खेत में पड़ा मिला। किशोर के चाचा ने हत्या कर शव खेत में फेंकने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

थाना नौगांवा सादाता क्षेत्र के ढहकवाला निवासी बलवीर और उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। परिवार में 15 वर्षीय बेटा सुमित और बेटी रितु बचे थे। कुछ समय पहले बलवीर के भाई हरपाल ने अपनी भतीजी रितु की शादी कर दी। घर में सिर्फ सुमित ही बचा था। सुमित लोगों के पास मजदूरी करता था। उसके चाचा हरपाल ने बताया कि शनिवार सुबह सुमित घर से गया था, लेकिन शाम को वापस नहीं आया।

सोमवार सुबह जब ग्रामीण खेतों पर काम के लिए निकले तो गांव के रहने वाले महिपाल के खेत में शव पड़ा दिखाई दिया। ग्रामीणों ने तुंरत ही पुलिस को सूचना दी। शव उलटा पड़ा था, इसलिए लोगों को उसकी पहचान नहीं हो सकी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान सुमित के रूप में हुई। जानकारी मिलते ही चाचा हरपाल भी वहां पहुंच गया।

हरपाल ने बताया कि सुमित की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। बस वह कभी-कभी शराब पीने के लिए गांव के दोस्तों के साथ चला जाता था। हरपाल का आरोप है कि सुमित की हत्या की गई है। थाना प्रभारी नौगांवा सादात का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : अमरोहा : गजरौला में महिला की गोली मारकर हत्या, खून से लथपथ शव कमरे में पड़ा मिला

संबंधित समाचार