अयोध्या : पुलिस लाइन में दिलाई गई नशे से दूर रहने की शपथ
अयोध्या, अमृत विचार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोमवार को पुलिस लाइन में अधिकारियों और कर्मियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
जिंदगी चुने, नशा नही अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन आशीष निगम ने अधिकारियों और कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। साथ ही सभी को शपथ दिलाई कि हम स्वस्थ जीवन-यापन करते हुए किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहेंगें एवं मादक पदार्थों के दुरूपयोग की रोकथाम तथा इसके विरूद्ध जन जागरूकता फैलाने मे अपना पूर्ण सहयोग देंगे।
ये भी पढ़ें -अयोध्या : सोलर लाइट से जगमगाएंगे नगर निगम के सभी वार्ड
