हल्द्वानी: एमबीपीजी में मारामारी, गौलापार डिग्री कॉलेज के लिए मात्र 180 पंजीकरण
हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रदेश के महाविद्यालयों में 'समर्थ पोर्टल' से प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जारी है। अब तक करीब 45 हजार विद्यार्थी अलग-अलग महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर चुके हैं।
एमबीपीजी कॉलेज में प्रवेश को लेकर मारामारी है। 3120 सीटों के सापेक्ष यहां स्नातक प्रथम सेमेस्टर में करीब 5200 पंजीकरण हो चुके हैं। इधर, राजकीय महाविद्यालय गौलापार में प्रवेश को लेकर विद्यार्थी रूचि नहीं दिखा रहे हैं। 480 सीटों के सापेक्ष अबतक मात्र 180 विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया है।
राजकीय महाविद्यालय गौलापार के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने बताया कि समर्थ पोर्टल से महाविद्यालय में प्रवेश के लिए अबतक 180 पंजीकरण हुए हैं। बीएससी पीसीएम में 45, जेडबीसी में 37, बीए में 59 और बीकॉम में प्रवेश के लिए 39 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि 30 जून तक है। ऐसे में महाविद्यालय में प्रवेश के लिए पंजीकरणों की संख्या बढ़ेगी।
इधर एमबीपीजी कॉलेज में सीटों के सापेक्ष अधिक पंजीकरण हुए हैं। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए समर्थ पोर्टल से अबतक पांच हजार से अधिक विद्यार्थी पंजीकरण करा चुके हैं। बताया कि बीए में 2621, बीएससी में 1388 और बीकॉम में 911 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। 30 जून तक ऑनलाइन पंजीकरण तिथि है। ऐसे में पंजीकरणों की संख्या बढ़ेगी।
