रायबरेली: चारपाई पर सो रहे अधेड़ पर गिरा फर्राटा पंखा, करंट से हुई मौत
सोमवार देर रात की घटना, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा
ऊंचाहार, रायबरेली,अमृत विचार। रात में घर के बाहर चारपाई पर सो रहे अधेड़ पर फर्राटा पंखा गिर गया। पंखे में संचालित हो रहे बिजली करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई है। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह घटना सोमवार की देर रात की है। यह हादसा क्षेत्र के गांव नेवादा मजरे सांवापुर नेवादा में हुआ है। गांव के रहने वाले लाल जी( 46 वर्ष) पुत्र मंगरे अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। चारपाई के पास उन्होंने फर्राटा पंखा लगा रखा था। रात में अचानक हवा के झोंके से फर्राटा पंखा उनके ऊपर गिर गया। पंखे में बिजली का करंट संचालित हो रहा था। जिसके कारण वह भी करंट की चपेट में आ गए।
पंखा गिरने की आवाज सुनकर परिजन भागकर लाल जी के पास पहुंचे और लकड़ी के सहारे पंखे को उनसे अलग किया गया। उसके बाद उनको उठा कर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस को दिए गए मेमो पर आधार पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि बिजली करंट से एक अधेड़ की मौत हुई है । शव का पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : लॉन्ड्री में कर्मचारियों की संख्या बढ़ी, ट्रेनों में बेडरोल की आपूर्ति नहीं होगी बाधित
