सीमापार आतंकवाद पर भारत के साथ संयुक्त बयान के लिए US के समक्ष पाकिस्तान ने जताई आपत्ति

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने सीमापार आतंकवाद में अपनी संलिप्तता को लेकर भारत के साथ दिये गये संयुक्त बयान पर अमेरिका के समक्ष औपचारिक रूप से आपत्ति दर्ज कराई है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने रात में जारी एक बयान में कहा कि अमेरिका के मिशन उप प्रमुख को सोमवार शाम विदेश मंत्रालय में तलब किया गया और 22 जून को जारी अमेरिका-भारत के संयुक्त बयान के संबंध में उन्हें ‘डेमार्श’ (आपत्ति-पत्र) जारी किया गया। उसने कहा, ‘‘संयुक्त बयान में पाकिस्तान को लेकर अनुचित, एकपक्षीय और भ्रामक संदर्भ पर उसकी चिंताओं और निराशा से अमेरिकी पक्ष को अवगत कराया गया।’’

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को आमने-सामने की बैठकों और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद अपने संयुक्त बयान में, पाकिस्तान से 26/11 के मुंबई हमलों और पठानकोट हमलों के अपराधियों को दंडित करने का आह्वान किया था। बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में अपने संबोधन में कहा कि आतंकवाद से निपटने में कोई ‘अगर-मगर’ नहीं हो सकता। 

उन्होंने पाकिस्तान पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि आतंकवाद के सरकारी प्रायोजकों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिका में 9/11 के हमले के दो दशक से अधिक समय बाद और मुंबई में 26/11 के आतंकी हमलों के एक दशक से अधिक समय बाद भी आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए भयावह खतरा बना हुआ है। 

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका के बीच आतंकवाद निरोधक सहयोग अच्छी तरह बढ़ रहा है और पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक अनुकूल माहौल जरूरी है जो विश्वास तथा आपसी समझ पर आधारित हो। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका द्वारा जारी संयुक्त बयान ने देश की छवि ‘भारत में सीमापार आतंकवाद के कर्ताधर्ता और इससे ज्यादा कुछ नहीं’ की बना दी है।

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान से आतंकी समूहों को खत्म करने के लिए लगातार कदम उठाने को कहता है अमेरिका : अधिकारी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

1988 में बैलों से हल चलाकर शुरू की खेती.. आज लगाते हैं सवा लाख का चश्मा, पद्मश्री किसान रामसरन ने सीएम योगी को सुनाए अपनी मेहनत के किस्से
पद्मश्री किसान रामसरन के द्वार पहुंची सरकार, सीएम योगी ने बाराबंकी से शुरू की किसान पाठशाला, प्रगतिशील किसानों का किया सम्मान
मुझे अब भी इस खेल से प्यार है... महिला पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास से लिया यू-टर्न, ओलंपिक पदक पर नजरें
यूपी में अब 'खेत पर होगी खेती की बात' किसानों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 
Pawan Singh New Song: पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना रिलीज़, खुशी कक्कड़ की दमदार आवाज़ जीत रही दर्शकों का दिल