बरेली: गंदा पानी पी रहा है चौपुला... लोग गुस्से में हैं और पार्षद भन्नाई हुई

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पहली बार पार्षद चुनी गई संतोष कुमारी रोज की शिकायतों से परेशान, नगर निगम के अफसर एक सुनने को तैयार नहीं

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम के वादों और हकीकत के अंतर का खामियाजा चौपुला इलाके के लाखों लोग तमाम दिनों से भुगत रहे हैं। चौपुला के अलग-अलग हिस्सों में काफी दिनों से टंकियों से सीवर का दुर्गंधयुक्त पानी आ रहा है तो कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई ही पूरी तरह ठप पड़ी है। लोग रोज इलाके की पार्षद संतोष कुमारी का दरवाजा खटखटाकर खरीखोटी सुना रहे हैं और नगर निगम के अफसर संतोष कुमारी की एक सुनने को तैयार नहीं हैं।

बिहारीपुर सिविल लाइंस वार्ड- 1 में चौपुला, जीजीआईसी के पीछे सिविल लाइंस इलाका, सिटी सब्जी मंडी का आंशिक भाग, गिहार बस्ती आदि इलाके शामिल हैं। इस वार्ड के लोग कहीं कई दिनों से पानी न आने और कहीं गंदा पानी आने की शिकायत कर रहे हैं। इस समस्या ने पहली बार पार्षद चुनी गई संतोष कुमारी को मुसीबत में डाल दिया है। उन्होंने बताया कि चौपुला में पांच गलियों में गंदे पानी की सप्लाई आ रही है। सिटी सब्जी मंडी क्षेत्र में कुम्हारों वाली गली में गंदा पानी आ रहा है। जीजीआईसी के पास होलिका मंदिर के आसपास पानी ही नहीं आ रहा है। यह समस्या कई महीनों से है। इसके बावजूद नगर निगम सुध लेने को तैयार नहीं है।

संतोष कुमारी का कहना है कि उनके पास हर रोज लोगों के फोन आते हैं कि जल्द समस्या का समाधान कराया जाए। कई लोग घर आकर शिकायत करते हैं। ताना भी मारते हैं कि उन्हें चुनने का क्या फायदा। उन्होंने जलकल के जेई को फोन किया तो उन्होंने यह कहकर कन्नी काट ली कि चौपुला इलाके में सीवर लाइन का काम चल रहा है, इसी वजह से दिक्कत हो रही है। मगर लोगों का कहना है कि चौपुला पर पहले काम हो रहा था, अब तो काम हो नहीं रहा है फिर भी जेई उसी बहाने टालमटोल कर रहे हें।

पार्षद संतोष कुमारी ने बताया कि उन्होंने अपने इलाके की जनता के गुस्से से नगर निगम के अफसरों को पत्र लिखकर अवगत करा दिया है। अब भी समस्या नहीं सुधरी तो लोग सड़क पर उतरने की बात कह रहे हैं। ऐसा हुआ तो इसके लिए नगर निगम के अफसर ही जिम्मेदार होंगे।

कहा था मशीन से सफाई करेंगे इंतजार ही करते रह गए लोग
चौपुला में टेलीफोन एक्सचेंज के पास डॉ. किशोर वाली गली में रहने वाले लोगों में नगर निगम के खिलाफ काफी गुस्सा है। यहां की महिलाओं का कहना है कि गुझिया वाली गली और आसपास की दूसरी गलियों के सभी घरों में गंदे पानी की आपूर्ति आ रही है। कुछ दिन पहले डॉक्टर साहब ने नगर निगम में गंदगी और गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत की थी। एक सप्ताह पहले नगर निगम के अफसरों ने कहा था कि इलाके में मशीन भेजकर सफाई कराई जाएगी लेकिन अब तक कोई मशीन नहीं भेजी गई है। गटर भरे पड़े हैं। घरों में गंदा पानी आता है, कभी-कभी तो पानी के साथ कीचड़ भी आ जाता है।

ये भी पढे़ं- बरेली: ऑनलाइन ट्रेडिंग के खिलाफ व्यापारियों में रोष, बोले- बर्बाद हो जाएगा देश का व्यापारी

संबंधित समाचार