प्रयागराज : तीन साल से पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण, हैंडपंप पर दबंगों का कब्जा
अमृत विचार, प्रयागराज । विकास खंड चाका के पिपरांव गांव के लोग पिछले तीन साल से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। अधिकारियों से शिकायतों के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों को कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है।

पिपरांव गांव में कहने को तो जल निगम की ओर से जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाई गई है। साथ ही पानी की टंकी बनवा दिया गया है लेकिन अभी तक उसमें आपूर्ति शुरू नहीं किया गया। ग्रामीणों की मानें तो पिछले तीन सालों से यहां पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुई है। लोगों को कई किलोमीटर दूर से पेयजल लाना पड़ रहा है। गांव में लगे दो हैंडपंप पर दबंगों का कब्जा बताया जा रहा है। इससे समस्या और भी जटिल हो गई है।

ग्रामीणों ने प्रतिनिधियों से समस्या को कई बार अवगत कराया लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। वर्तमान समय में भीषण गर्मी में पेयजल किल्लत से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में जल निगम के जेई उपेंद्र कुमार ने बताया कि नई पाइप लाइन बिछाई गई है। अभी टेस्टिंग का काम चल रहा है। पंद्रह बीस दिन में आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : तिलक लगाकर बकरा बेचने मंडी पहुंचा युवक, लोगों ने उसे घेरा, फिर..
