कानपुर : यूपीएसएसएससी की परीक्षा के दूसरे दिन भी कानपुर सेंट्रल और झकरकटी बस अड्डे पर जबरदस्त भीड़ दिखी
अमृत विचार, कानपुर । यूपीएसएसएससी की परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को भी कानपुर सेंट्रल और झकरकटी बस अड्डे पर जबरदस्त भीड़ रही। शाम को वापसी करने वाले परीक्षार्थियों में लखनऊ और झांसी की तरफ जाने वाली ट्रेनों में ज्यादा भीड़ रही। दिन में ट्रेन न होने से पहली और दूसरी पाली के परीक्षार्थियों की भीड़ शाम पांच बजे के बाद की ट्रेनों में अधिक रही।

प्रतापगढ़ इंटरसिटी, प्रयागराज जाने वाली चौरीचौरा एक्सप्रेस, झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस मेंसबसे ज्यादा भीड़ रही। यात्री कोच में खड़े होकर गंतव्य को रवाना हुए। झकरकटी बस अड्डे पर पहले दिन परेशानी के बाद भी दूसरे दिन इंतजाम नाकाफी रहे। हरदोई और जालौन की बसों के लिए यात्रियों को शाम पांच बजे से लेकर सात बजे तक इंतजार करना पड़ा।
ये भी पढ़ें - बांदा : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में दो दिनों में पकड़े गए 15 मुन्नाभाई
