प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सचिन सावंत के घर ED की Raid, मुंबई ले गई टीम 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यहां ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सचिन सावंत के शालीमार वन अपार्टमेंट स्थित घर पर रेड की है। बताया जा रहा है कि मुंबई में अपनी पोस्टिंग के दौरान उनपर 500 करोड़ की हेराफेरी करने का आरोप है। बता दें कि सावंत इस समय एडिशनल कमिश्नर कस्टम लखनऊ हैं। 

सूत्रों के अनुसार मंगलवार देर रात से रेड की कार्रवाई शुरू की गई थी। उनके अपार्टमेंट से टीम ने कई दस्तावेज,बैंक कहते से जुड़ी डिटेल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कब्जे में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम सावंत को लेकर मुंबई रवाना हो चुकी है। वहां भी उनके ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। वित्तीय गड़बड़ियों से जुड़े आरोपों पर उनसे पूछताछ की जाएगी। 

ये भी पढ़ें - मुंबई: बीएमसी के अभियंता पर हमला करने के मामले में शिवसेना (यूबीटी) के चार कार्यकर्ता गिरफ्तार 

 

संबंधित समाचार