रायबरेली : जमीन की नाप को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 13 लहूलुहान

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, रायबरेली । थाना क्षेत्र के गांव रूपखेड़ा मजरे श्यामपुर में जमीन की नाप करने पहुंचे कानूनगो और लेखपाल के सामने दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चली। जिसमें दोनों पक्षों के सात महिलाओं सहित 13 लोग घायल हो गए। जिनमें से दो महिलाओं सहित छह लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के शिकायती पत्रों के आधार पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

एक पक्ष से विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के उनके गांव के प्रतिपक्षी रमेश, रज्जन आदि उसकी भूमिधारी जमीन कानूनगो सुरेंद्र तिवारी और हल्का लेखपाल अनामिका सिंह के माध्यम से बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के नाप करा रहे थे। उसने अपनी भूमिधरी जमीन की नाप करने का विरोध किया तो रमेश, रज्जन, अजीत उर्फ बबलू, कौशलेश, शैलेंद्र, बच्छराज आदि ने उसके घर में घुसकर गाली देते हुए मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

बीच-बचाव करने आई परिवार की नंदिनी, आंचल, कन्हैया, जयसिंह, बादल, विशाल आदि को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों के बीच-बचाव करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। परिवारीजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को सीएचसी खीरों पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत में जयसिंह, बादल और विशाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।

दूसरे पक्ष से रमेश कुमार ने आरोप लगाया है कि हल्का लेखपाल अनामिका सिंह, कानूनगो सुरेंद्र तिवारी उसके दरवाजे से निकलने वाले चकरोड की नाप कर रहे थे। विजय सिंह आदि ने चकरोड की नाप करने से मना किया। उसने कानूनगो और लेखपाल का समर्थन किया इसी बात से नाराज होकर वीरेंद्र सिंह, विजय सिंह, जय सिंह, अशोक सिंह, बृजेश सिंह, बादल सिंह आदि ने उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बीच-बचाव करने पर परिवार की धनदेवी, नीलम देवी, कमला देवी, आसमा देवी, कोमल आदि को भी पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया तो सभी लोग जान से मारने की धमकी देकर चले गए। सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से गंभीर हालत में रमेश, आसमा देवी और नीलम देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। इस संबंध में कानूनगो सुरेंद्र तिवारी ने

बताया कि तहसीलदार के आदेश पर वह हल्का लेखपाल अनामिका सिंह के साथ जमीन की नाप करवा रहे थे। दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति देखते हुए तहसीलदार के आदेश पर उन्होंने नाप बंद कर दिया और वहां से चले आए थे। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि दोनों पक्षों के प्रार्थना पत्रों के आधार पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर घायलों का चिकित्सीय परीक्षण सीएचसी खीरों में कराया गया है। दोनों पक्षों के छह घायल गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किए गए हैं। जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : नगर आयुक्त व अपर आयुक्त जनसमस्याओं के निस्तारण की करेंगे समीक्षा

संबंधित समाचार