रामपुर: नगमा खातून से गुड़िया रानी बनी युवती ने एसपी से कहा- साहब! मेरी जान बचा लो ये लोग मुझे मार डालेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

युवती ने मसवासी के मुस्लिम नेताओं से जताया जान का खतरा, एसपी से की शिकायत

रामपुर/मसवासी, अमृत विचार: नगमा खातून से गुड़िया रानी बनी युवती ने नगर पंचायत के मुस्लिम अध्यक्ष प्रत्याशियों और एक सभासद पति से जान के खतरे की आशंका जताते हुए पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें - रामपुर: मामूली बात पर ग्रामीण को लाठी-डंडों से पीटा, चार पर मुकदमा दर्ज

मसवासी के एक मोहल्ले की युवती ने इस्लाम धर्म त्याग कर हिंदू धर्म ग्रहण किया है। उसने मुंबई की एक सनातन संस्था से प्रेरित होकर हिंदू धर्म ग्रहण किया था। उसका कहना है कि उसका शुरू से ही हिंदू धर्म के प्रति लगाव रहा। उसने और अपना नाम भी नगमा खातून से बदलकर गुड़िया रानी रख लिया। मसवासी के ही देवेंद्र कुमार नामक एक युवक से सनातन धर्म के मुताबिक शादी कर ली थी। युवक मऊ के न्यायालय में स्टेनोग्राफर है।

युवती ने पुलिस अधीक्षक को एक पत्र भेजकर शिकायत कि है उसे अपने पिता मोहम्मद इरशाद, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद अहमद मुल्ला और उनके दो पुत्र मोहम्मद आजम, मोहम्मद इस्लाम, सभासद पति महफूज आलम समेत कई लोगों से जान का खतरा बना हुआ है।

वह किसी भी समय उसकी हत्या कर सकते हैं। युवती का पत्र प्राप्त होते ही पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों के खिलाफ मुचलका पाबंद कार्रवाई शीघ्र की जाएगी।

ये भी पढ़ें - रामपुर : तेज रफ्तार ट्रक ने बरेली के युवक को रौंदा, मौत

संबंधित समाचार