आगरा : अब आसमान से ताजमहल के साथ गोवर्धन पर्वत को भी देख सकेंगे पर्यटक, जल्द शुरू होगी हैलीकॉप्टर सेवा
अमृत विचार, आगरा । सीएम योगी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में आगरा से मथुरा की हैलीकॉप्टर सेवा को हरी झंडी दे दी गई है। जिसके बाद अब ताजमहल व गोवर्धन पर्वत और मथुरा वृंदावन के धार्मिक स्थलों, मंदिरों के हवाई दर्शन का सपना सच होगा। इससे पर्यटकों को नए रोमांच का एहसास होगा।
आगरा में इनर रिंग रोड के किनारे एत्मादपुर मदरा में करीब पांच करोड़ की लागत से बनी हेलीपैड बिल्डिंग तैयार की गई है। 2019 में पीएम मोदी ने इसका शिलान्यास किया था। दूसरा हेलीपैड गोवर्धन में तैयार किया जा रहा है। हेलीकॉप्टर से हवाई भ्रमण के लिए पिछले 6 महीने से पर्यटन विभाग कवायद में जुटा था। चार साल से हवाई दर्शन का ख्वाब हवा में लटका था।
हैलीकॉप्टर उड़ाने के लिए पांच कंपनियों ने टेंडर डाले थे। जिनमें एक कंपनी ने अर्हताएं पूरी की। बता दें सरकार पीपीपी मॉडल पर इसका संचालन करेगी। प्रस्ताव कैबिनेट की मंजूरी के इंतजार में लंबित था। ताजमहल का हवाई दर्शन आगरा आने वाले पर्यटकों के लिए एक नए आकर्षण का केंद्र होगा।
वहीं मथुरा में गोवर्धन पर्वत के भी लोग हेलीकॉप्टर में बैठकर दर्शन कर सकेंगे। निदेशक संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश चंद्र मिश्र के अनुसार कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद चयनित कंपनी को डीजीसीए से हेलीकॉप्टर की हवाई सेवा संबंधित अनुमतियां लेनी होंगी, जिसके बाद हेलीकॉप्टर सेवा आगरा मथुरा के बीच शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : सभी राज्य विश्वविद्यालयों में एक समान होगी पीएचडी प्रक्रिया
