Road Accident: बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे राजस्थान के तीर्थयात्रियों का वाहन खाई में गिरा, सभी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

चमोली, अमृत विचार। गुरुवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें चमोली-केदारनाथ के दर्शन कर बदरीनाथ धाम जा रहे तीर्थयात्रियों का वाहन कांचुलाखर्क के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। घटना सुबह तड़के की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- Gas Cylinder Blast: गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में जोरदार धमाका, दहशत में लोग, कुदरत ने दिखाया रहम और बुझ गई आग

वाहन में सवार सभी 11 तीर्थयात्री राजस्थान के थे। अच्छी बात ये रही कि किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। सभी सुरक्षित हैं। गोपेश्वर थाने के थानाध्यक्ष राजेंद्र रौतेला ने बताया कि घटना सुबह की है। सभी तीर्थयात्रियों को प्राइवेट वाहन से गंतव्य के लिए भेजने की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः अवकाश में भी होंगे गौला के खनन वाहन सरेंडर, दो दिन बाद समाप्त हो रही है गौला की खनन अवधि

संबंधित समाचार