Gas Cylinder Blast: गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में जोरदार धमाका, दहशत में लोग, कुदरत ने दिखाया रहम और बुझ गई आग

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

टिहरी गढ़वाल, अमृत विचार। गुरुवार करी सुबह श्रीनगर- टिहरी मोटर मार्ग पर कांडीखाल के पास गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में जबरदस्त ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। 

पालीखाल गांव के वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि ट्रक गैस सिलेंडर लेकर श्रीनगर से टिहरी की ओर आ रहा था। कांडीखाल के निकट गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से पूरा ट्रक जलकर राख हो गया है। ट्रक में सिर्फ चालक था उसने भागकर जान बचाई। 

ब्लास्ट इस तरह से हो रहा था कि मानों हवा में गुब्बारे उड़ाये जा रहे हों। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत होने की सूचना नही है। जिस समय ये ब्लास्ट हुआ तब पूरे क्षेत्र में धुएं का गुबार ही गुबार दिख रहा था।

इधर, जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को भी सूचना देने पर हाइवे खोलने की कार्रवाई की जा रही है। ट्रक में आग लगने की कुछ देर बाद बारिश होने से आग बुझ गई।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः जाम से निपटेगी जेसीबी, सिंधी चौराहा और केमू से हटेगा अतिक्रमण, आईजी ने लिखा डीएम को पत्र

संबंधित समाचार