रायबरेली : पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार
अमृत विचार, रायबरेली । थाना क्षेत्र के रूपखेड़ा गांव के जंगल के पास बुधवार की रात पुलिस की चार पहिया वाहन सवार शातिर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए घेराबंदी कर घायल सहित चार बदमाशों को हिरासत में ले लिया।
बदमाशों के पास से एक चार पहिया वाहन, तीन अवैध तमंचे, चार मोबाइल, चोरी की 48 बैटरी आदि बरामद किया है। घायल बदमाश को सीएचसी खीरों से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। मुठभेड़ के दौरान गुरुबक्सगंज पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर खीरों पुलिस का सहयोग किया।
बुधवार की लगभग आधीरात को पुलिस चौकी सेमरी प्रभारी पुरुषोत्तम दास, क्षेत्रीय अन्य उपनिरीक्षक अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार अवस्थी भी क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान थानाध्यक्ष को मुखबिर द्वारा क्षेत्र से चार पहिया सवार बदमाशों के निकलने की सूचना मिलने पर उन्होंने चारों ओर से घेराबंदी करके बदमाशों को घेर लिया।
थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि बुधवार की रात लगभग बारह बजे पुलिस चौकी सेमरी प्रभारी पुरुषोत्तम दास और अन्य उपनिरीक्षक अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। वह स्वयं भी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान सेमरी-सरेनी मार्ग से रूपखेड़ा की ओर आ रहे चार पहिया वाहन सवार बदमाशों की सूचना मिली। चारों ओर से पुलिस ने घेराबंदी की। रूपखेड़ा के जंगल के पास पहुंचे बदमाश पुलिस को देखते ही वाहन लेकर भागने लगे। इसी दौरान जंगल में एक पत्थर से उनका वाहन टकरा गया। चार बदमाश वाहन से उतरकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग करते हुए बदमाशों का पीछा किया। इसी दौरान थानाध्यक्ष खीरों की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर चारों बदमाशों को हिरासत में ले लिया। बदमाशों के पास से एक टाटा ग्रांड चार पहिया वाहन, 48 बैट्री, चार मोबाइल, तीन तमंचे, चोरी में प्रयोग किए जाने वाले कुछ यंत्र आदि बरामद किए गए।

बदमाशों ने खुद को प्रयागराज जिले के थाना क्षेत्र नैनी के नैनी सब्जी मंडी लिट्टन कालोनी निवासी सुनील गौड़, प्रयागराज के थाना शंकरगढ़ के गांव सुखवल चंदेल निवासी बृजबिहारी साहू, प्रयागराज के नैनी क्षेत्र के गांव देवरख कनैला निवासी श्रीकांत पटेल और प्रयागराज के ही कीटगंज क्षेत्र के गांव मलाकराज निवासी शेरू भारतिया बताया। मुठभेड़ के दौरान सुनील गौड़ के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे सीएचसी खीरों पहुंचाया गया। जहां से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
पूंछतांछ के दौरान चारों बदमाशों ने विभिन्न स्थानों के मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने की बात स्वीकार की है। जो कि बरामद चोरी की बैटरी बेचने जा रहे थे। घायल बदमाश सुनील गौड़ के विरुद्ध विभिन्न थानों में बीस से अधिक आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। अन्य बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। बदमाशों से पूंछतांछ और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अमेठी : मोबाइल से बात करना युवक को पड़ा महंगा, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
