‘समर कैंप’ में हिस्सा ले रहे झुग्गी बस्ती के बच्चों से मिलेंगी राष्ट्रपति मुर्मू

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ‘गांधी समर स्कूल’ के वंचित वर्ग के 160 बच्चों से शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में मिलेंगी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 12 दिन के ‘समर कैंप’ का लक्ष्य झुग्गी बस्ती के बच्चों को अलग-अलग कौशल सीखा कर सशक्त बनाना है।

गांधी समर स्कूल का आयोजन राजघाट के पास गांधी दर्शन में 19 से 30 जून तक किया जा रहा है। गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति (जीएसडीएस) के उपाध्यक्ष गोयल ने कहा, बच्चों की रचनात्मकता और उनमें समावेशिता की भावना को बढ़ावा देने के लिए जीएसडीएस ने समर स्कूल में शहर के अलग-अलग हिस्सों के झुग्गी बस्तियों के 160 बच्चों को शिविर में शामिल किया है। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति शुक्रवार को झुग्गी-बस्तियों के इन बच्चों से राष्ट्रपति भवन में मिलेंगी।’’

यह भी पढ़ें- शाह ने CM नीतीश पर किया कटाक्ष, विपक्षी बैठक पर बढ़ती तकरार के बीच बोले “पलटू बाबू”

संबंधित समाचार