शेयर बाजार अपडेट: शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

 मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में तेजी रही और दोनों मानक सूचकांक... बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी अब तक के उच्चतम स्तर पर खुले। विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह और वैश्विक बाजारों में सकारात्मक तेजी के साथ बाजार में मजबूती आई। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक में लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला। 

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 499.42 अंक की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 64,414.84 अंक पर रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 136.1 अंक चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई 19,108.20 अंक पर खुला। 

सेंसेक्स शेयरों में पावर ग्रिड, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक और टाइटन प्रमुख रूप से लाभ में रहें। दूसरी तरफ, टाटा स्टील और भारती एयरटेल नुकसान में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग लाभ में जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को लाभ में रहे। 

ये भी पढे़ं- बायजू लाभ कमाने के करीब, कर्ज मामला सुलझने की उम्मीदः रवींद्रन 

 

 

 

संबंधित समाचार