त्रिपुरा: पुलिस ने जब्त की 13.8 करोड़ रुपये की हेरोइन 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

अगरतला। त्रिपुरा के धलाई जिले के अंबासा में पुलिस ने करीब 13.80 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद कर इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह त्रिपुरा में हेरोइन या किसी अन्य मादक पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है।

ये भी पढ़ें - BJP के समान नागरिक संहिता सबंधी कदम के पीछे ‘चुनावी एजेंडा’ : CM पिनराई विजयन

धलाई जिले के पुलिस अधीक्षक अविनाश के राय ने कहा, ‘‘ पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम अंबासा नाका बिंदु पर एक वाहन को रोका। वाहन की तलाशी के दौरान, एक कपड़े के थैले के अंदर छिपाकर रखी गई हेरोइन के 300 पैकेट बरामद किए गए, जिसका कुल वजन 3.415 किलोग्राम बताया जा रहा है। बरामद की गयी हेरोइन का बाजार मूल्य लगभग 13.8 करोड़ रुपये है। ’’

उन्होंने बताया कि बरामदगी के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अंबासा मादक पदार्थ बरामदगी में पुलिस के प्रयासों की सराहना की है।

पुलिस अधीक्षक अविनाश के राय ने कहा कि पुलिस ने इस साल धलाई जिले के गंगानगर और कमालपुर में 6.4 किलोग्राम हेरोइन भी जब्त की है। उन्होंने कहा कि 2023 में अब तक लगभग 2,500 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। 

ये भी पढ़ें - मंत्रियों की नियुक्ति और बर्खास्तगी मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार : द्रमुक

संबंधित समाचार