लखनऊ एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस शुरु करेगा चार नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अबू धाबी और दुबई के लिए सीधी होगी विमान सेवा, 12 जुलाई से शुरु होगा संचालन 

अमृत विचार, लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अमौसी अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ से अबूधाबी और दुबई के लिए आगामी 12 जुलाई से इंडिगो एयरलाइंस चार नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने जा रहा है। नई उड़ाने शुरु होने से हवाई यात्रियों का आवागमन बेहतर होगा। हवाई अड्डे के प्रवक्ता के मुताबिक चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई और अबू धाबी जाने वाले यात्रियों को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से इंडिगो एयरलाइंस प्रतिदिन यह सीधी उड़ाने संचालित करेगा।

प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ से इंडिगो एयरलाइंस के लिए आबू धाबी नया गंतव्य होगा। उन्होंने बताया कि पिछले महीने लखनऊ हवाई अड्डे ने दम्माम के लिए दो उड़ाने जोड़ी और अगले महीने से अबू धाबी और दुबई की चार उड़ानों के साथ लखनऊ से उड़ने वाली औसत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या प्रतिदिन 13 से बढ़कर 17 हो जाएगी।
 
लखनऊ हवाई अड्डे से अबू धाबी के लिए दैनिक नॉनस्टॉप उड़ान शाम 6:20 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से प्रस्थान करेगी और अबू धाबी से लखनऊ रात 3:25 बजे पहुंचेगी। उन्होंने बताया लखनऊ दुबई उड़ान अपराहन 1:30 बजे प्रस्थान करेगी और दुबई से यह उड़ान रात 10:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। प्रवक्ता के मुताबिक पिछले 1 साल में लखनऊ हवाई अड्डे ने राज्य की राजधानी से एयर एशिया इंडिया, अकासा एयर, थाई एयर एशिया एयरलाइनों का सफलतापूर्वक परिचालन शुरू किया है। लखनऊ हवाई अड्डे से प्रतिदिन औसतन 120 उड़ानों के माध्यम से लगभग 18000 यात्री यात्रा करते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने लगभग 15.5 लाख यात्रियों की आवाजाही दर्ज की है।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: खाने की जगह डिलीवरी ब्वॉय से मंगवाया गांजा

संबंधित समाचार