लखनऊ: जबरन देह व्यापार कराने वाले सेक्स रैकेट का भण्डाफोड़, युवती की शिकायत पर चार गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/अमृत विचार। हजरतगंज थाना पुलिस ने जबरन देह व्यापार करवाने वाले एक सेक्स रैकेट का भण्डाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान लालबाग खंडारी बाजार निवासी रोहित गुप्ता (32), अयोध्या रायगंज कालोनी निवासी सुधांशू उर्फ वीरु (30), गोंडा के सरवान निवासी दीपू द्विवेदी (23) और सीतापुर के संधना उस्मैनगंज निवासी सिद्दू उर्फ सिद्ध प्रकाश (23) के रूप में हुई है।

कोलकाता से ब्यूटीशियन कोर्स करने आई युवती से जबरन कराया था देह व्यापार
हजरतगंज प्रभारी निरीक्षक अखिलेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता की रहने वाली युवती (22) ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। युवती का आरोप था कि वह कुछ दिनों पूर्व ही लखनऊ में ब्यूटीशियन का कोर्स करने आई थी और एक ब्यूटी पार्लर से प्रशिक्षण ले रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात चारों आरोपियों से हुई। आरोपियों ने उसे अपने जाल में फंसाकर व नशे का इंजेक्शन देकर जबरन देह व्यापार करवाया। इंस्पेक्टर अखिलेश ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जांच में सभी आरोप सही पाये गये। इसके बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के पहुंचते ही डिलीट किये सीसीटीवी रिकॉर्ड
इंस्पेक्टर अखिलेश ने बताया कि पुलिस जब आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए पहुंची तो उन्हें पूर्व से ही इसकी भनक लग चुकी थी। इसलिए आरोपियों ने अपने घरों और पार्लर के सीसीटीवी रिकॉर्ड पहले ही डिलीट कर दिये। इसे लेकर आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य मिटाने के आरोप में आईपीसी की धारा 201 के तहत अलग से आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: मस्कट एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर 6.50 लाख ठगे, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

संबंधित समाचार