लखनऊ: मस्कट एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर 6.50 लाख ठगे, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कंसल्टेंसी फर्म संचालकों ने सात युवकों से की धोखाधड़ी

लखनऊ। मस्कट एयरपोर्ट में ट्रॉली ब्वॉय की नौकरी दिलाने का झांसा देकर कंसल्टेंसी फर्म संचालकों ने सात युवकों से 6.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। रुपये लेकर जालसाजों ने सभी को मस्कट भेजा। वहां पहुंचने पर कंपनी का कोई अधिकारी नहीं मिला। किसी तरह मस्कट से लौटकर आए पीड़ितों ने गाजीपुर थाने में लिखित शिकायत देते हुए कंसल्टेंसी फर्म संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

दुबग्गा थानाक्षेत्र के बरावन कला गांव निवासी शोएब ने विदेशी में नौकरी करने के लिए लेखराज स्थित मेट्रो स्टेशन के पास अब्बास इंटरप्राइजेज कंसल्टेंसी से सम्पर्क किया। कंसल्टेंसी संचालक रिजवान और उसके साथियों ने शोएब को मस्कट एयरपोर्ट में बतौर ट्रॉली ब्वॉय की नौकरी दिलवाने का झांसा दिया और 90 हजार रुपये लेकर टिकट के साथ वीजा दिलाने की बात तय हुई।

शोएब ने बताया कि इस तरह से जालसाजों ने हजरतगंज के आशिक अली, बहराइच जनपद के कमर अहमद, शैलेश विश्वकर्मा, रियाजुद्दीन, आजमगढ़ के रहने सिद्धार्थ और गाजीपुर निवासी राजकुमार को एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए रूपये वसूल किए। गत दो जनवरी को जालासाजों ने सभी को एक-एक हवाई टिकट देकर मस्कट भेज दिया। वहां पहुंचने पर पीड़ितों से मिलने कोई नहीं आया।

शोएब ने बताया कि लगभग दस दिन एयरपोर्ट पर सभी इंतजार करते रहे। 12 जनवरी को पीड़ित निशान होकर वतन लौट गए। घर वापस आने के बाद पीड़ितों ने जालसाजों से मुलाकात कर रुपये लौटाने की बात कही तो वह रुपये लौटाने के बजाए सभी को कुवैत में नौकरी लगवाने का झांसा देने लगा।

इसके बाद पीड़ितों ने गाजीपुर थाने पहुंच कर रिजवान, उसके साथी आयूष तिवारी, रुखसार और अब्दुल्ला के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: झलकारी बाई में 12 बेड का एसएनसीयू वॉर्ड शुरू, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की शुरुआत

संबंधित समाचार