ओडिशा: नक्सलियों ने जलाईं पत्थर तोड़ने की इकाई में नौ मशीन 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भुवनेश्वर। ओडिशा के रायगढ़ जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने पत्थर तोड़ने की इकाई में नौ मशीन को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह घटना मुनिगुड़ा पुलिस थानाक्षेत्र अंतर्गत देवकुपाली के करीब हुई। पुलिस के अनुसार, महिला सदस्यों समेत 10 नक्सली जबरन पत्थर तोड़ने की इकाई में घुस गए और दो पोर्कलेन मशीन और दो लोडर समेत नौ मशीन को आग लगा दी।

ये भी पढ़ें - समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही सरकार, उम्मीद है खुलेंगी आंखें : उद्धव ठाकरे

नक्सली घटनास्थल पर पोस्टर भी छोड़ गए, जिसमें लिखा था कि उन्होंने पत्थर तोड़ने की इकाई में मौजूद मशीन को इसलिए नष्ट कर दिया क्योंकि यह इलाके में प्रदूषण फैला रही हैं। नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि इकाई का मालिक मजदूरों का शोषण कर रहा था।

ये भी पढ़ें - खरगोन: गोली मारकर पेट्रोल पंप पर लूट, सेल्समैन घायल

संबंधित समाचार