खरगोन: गोली मारकर पेट्रोल पंप पर लूट, सेल्समैन घायल
खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह के बाहरी हिस्से में अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने गोलीबारी कर सेल्समैन को घायल करने के उपरांत पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस वजह से सेल्समैन घायल हो गया।
ये भी पढ़ें - समृद्धि राजमार्ग पर वाहनों और यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा फिर आया सामने, बना हुआ है हादसों का सिलसिला
बड़वाह के थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि बड़वाह महेश्वर रोड पर रतनपुर फाटे के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप पर कल रात दो दुपहिया वाहनों पर आए चार नकाबपोश बदमाशों ने गोलियां चलायीं। बदमाशों ने वहां मौजूद लोगों को भयाक्रांत कर सेल्समैन समेत चार लोगों की जेब में रखे पैसे लेकर चले गए। उन्होंने सेल्समैन 36 वर्षीय जितेंद्र पटेल पर भी गोली चलाई, जिसके चलते उसे बांह और पैर में चोट आई हैं।
उसे तत्काल बड़वाह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंने टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें - संसद का मॉनसून सत्र चलेगा 20 जुलाई से 11 अगस्त तक, सरकार पेश कर सकती है समान नागरिक संहिता बिल
