National Doctor Day: मंत्री स्वतंत्र देव से डॉक्टरों ने की शिकायत, कहा- हमें किया जा रहा परेशान
लखनऊ, अमृत विचार। चिकित्सक दिवस यानी की 1 जुलाई के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री से डॉक्टरों ने शिकायत की है। लखनऊ नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अनूप अग्रवाल ने कहा कि सरकार की कोशिशों का लाभ हम चिकित्सकों को नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने इस दौरान कहा कि लगातार लखनऊ के अंदर आवास विकास की तरफ से सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत नर्सिंग होम के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है। ऐसे में सरकार की तरफ से ऐसी पॉलिसी लाई जानी चाहिए जिससे छोटे अस्पताल में सुरक्षित रहे।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि लाइसेंस रिन्यूअल तथा अन्य प्रकार के लाइसेंस के लिए हमें यानी कि डॉक्टरों को धक्के खाने पड़ते हैं। ऐसे में सिंगल विंडो की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे सारी प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी हो सके।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: गाली देने के विरोध में युवक के पेट में घोंपा चाकू, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
