महबूबा मुफ्ती ने किया प्रधान न्यायाधीश से अनुच्छेद 370 से जुड़ी याचिकाओं पर जल्द सुनवाई का आग्रह 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जम्मू। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने प्रधान न्यायाधीश धनंजय वाई. चंद्रचूड़ से अगस्त, 2019 में अनुच्छेद 370 को रद्द करने को चुनौती देने संबंधी याचिकाओं पर जल्द सुनवाई करने का शनिवार को अनुरोध किया। प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ फिलहाल जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं और उन्होंने शुक्रवार को श्रीनगर में ‘19वीं विधिक सेवा प्राधिकरण बैठक’ में उद्घाटन भाषण दिया था।

ये भी पढ़ें - केरल: केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने किया मुसलमानों से यूसीसी विरोधी दुष्प्रचार में न फंसने का आग्रह  

इसके एक दिन पहले वह जम्मू में नये उच्च न्यायालय परिसर के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए थे। महबूबा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम प्रधान न्यायाधीश का जम्मू कश्मीर में स्वागत करते हैं और उन्हें अनुच्छेद 370 और जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा बरकरार रखने के प्रति देश के लोगों की प्रतिबद्धता की याद दिलाते हैं।’’

पीडीपी नेता ने प्रधान न्यायाधीश से अनुच्छेद 370 से जुड़ी याचिकाओं पर जल्द सुनावाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। महबूबा ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार ने असंवैधानिक और गैर कानूनी तरीके से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त कर दिया था। 

ये भी पढ़ें - अमरनाथ यात्रा के लिए की गई मजबूत और गतिशील सुरक्षा व्यवस्था : सेना

संबंधित समाचार