खटीमाः धूमधाम से मनाया 19 कुमाऊं रेजीमेंट का स्थापना दिवस, शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
खटीमा, अमृत विचार। 19 कुमाऊं रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों और उनके परिवार ने रेजीमेंट का 45वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। पूर्व सैनिकों ने रेजीमेंट के शहीद सैनिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः सिंचाई विभाग में बड़ा फेरबदल, इतने अधिशासी अभियंता किये गये इधर से उधर
शनिवार को 19 कुमाऊ रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों ने सितारगंज रोड स्थित एक निजी होटल रेजीमेंट का 45वां स्थापना दिवस धूमधाम मनाया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची। झोड़ा-चांचरी के साथ ही कुमाऊंनी, गढ़वाली गीतों में पूर्व सैनिक थिरके। कार्यक्रम का उद्घाटन सेवानिवृत्त सूबेदार नरी चंद व रमेश सिंह चड्ढा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
सूबेदार नरी चंद ने समस्त पूर्व सैनिकों को रेजीमेंट की स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए रेजीमेंट के गौरव गाथा व पुरानी यादों को साझा किया। इस दौरान महिलाओं और बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में खटीमा, बनबसा, झनकट, नानकमत्ता, चकरपुर के 19 कुमाऊं रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान कैप्टन धन बहादुर चंद, कैप्टन प्रेम चंद, हवलदार प्रकाश सिंह, देवेंद्र सिंह, सुरेद्र भाटिया, कैलाश चंद, भुवन सिंह महर, पूरन सिंह, कुंडल सिंह, भूपेंद्र सिंह, त्रिभुवन चंद्र, मोहन चंद, जगत सिंह, त्रिलोक सिंह, देवेंद्र सिंह बोहरा समेत अनेक पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
