हल्द्वानीः अवैध शराब पर प्रशासन सख्त, सिटी मजिस्ट्रेट ने ट्रांसपोर्ट नगर में मारा छापा, शराब बरामद
हल्द्वानी, अमृत विचार। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने ट्रांसपोर्ट नगर में छापेमारी कर गोदाम से देसी शराब पकड़ी है। उन्होंने आबकारी विभाग को शराब तस्कर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- Ankita Murder Case: अंकिता के माता-पिता ने दी आत्मदाह की चेतावनी, इतना बड़ा लगाया आरोप
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि उन्हें काफी समय से ट्रांसपोर्ट नगर में स्पेयर, पार्टस की आड़ में आवंटित कराए गोदामों से शराब तस्करी की सूचनाएं मिल रही थीं। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को उन्होंने टीपी नगर में एक गोदाम में छापेमारी की तो 4 पेटी देसी शराब की बरामद हुई।
यहां से शराब अवैध ढंग से मोटे दामों पर बेची जा रही थी। वहीं मौके से एक कर्मी पकड़ा गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। इधर, प्रशासन की इस कार्रवाई से टीपी नगर में शराब तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः सिंचाई विभाग में बड़ा फेरबदल, इतने अधिशासी अभियंता किये गये इधर से उधर
