नैनीतालः मानसून को लेकर प्रशासन अलर्ट, भूस्खलन वाले क्षेत्रों को चयनित कर जेसीबी की संख्या बढ़ाई

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

नैनीताल, अमृत विचार। मानसून सीजन शुरू होते ही जगह-जगह भूस्खलन का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देशों पर सभी विभाग अलर्ट मोड पर आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें- नैनीताल: नहीं रहा झील का पानी पीने योग्य, झील का ऑक्सीजन लेवल कम, आईआईटी रुड़की के अध्ययन से चला पता

प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग ने 6 स्थानों को भूस्खलन प्रभावित घोषित किया है। इसमें नैनीताल कालाढूंगी बाजपुर दोराहा मार्ग 31 किलोमीटर, भवाली नैनीताल टॉकी किलबरी पंगुट मार्ग 26 किलोमीटर, मंगोली खमारी थापला जलालगांव, काठगोदाम हैडाखान साननी बैंड सिमलिया बैंड मार्ग 51 किलोमीटर, नैनीताल बाईपास, अमृतपुर बानना बबिया प्रमुख जिला मार्ग शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग ने भूस्खलन रोकने के लिए 6 जेसीबी, एक रोबोट मशीन और एक बोलेरो कंपर मशीन तैनात की है। 

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रकाशचंद उप्रेती ने बताया कि 6 जगह भूस्खलन प्रभावित हैं। इन सभी स्थानों के लिए इसके विभाग के पास पर्याप्त यंत्र और संयंत्र उपलब्ध हैं। इससे भूस्खलन के प्रभाव को कम किया जाएगा।

बता दें कि मानसून के आते ही नगर के पंगूट मार्ग पर पॉलिटेक्निक के समीप भूस्खलन के चलते आधी सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद से जिलाधिकारी वंदना सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मानसून सीजन की तैयारियों को लेकर अलर्ट मोड पर रहने को कहा है।

यह भी पढ़ें- नैनीताल: पति बोला पत्नी से है जान को खतरा, पुलिस से लगाई गुहार