नैनीताल: पति बोला पत्नी से है जान को खतरा, पुलिस से लगाई गुहार 

नैनीताल: पति बोला पत्नी से है जान को खतरा, पुलिस से लगाई गुहार 

नैनीताल, अमृत विचार। मल्लीताल निवासी युवक ने पत्नी पर झूठे दहेज व उत्पीड़न के केस में फंसाने और अज्ञात लोगों को लेकर उसके घर में घुसने के आरोप लगाए हैं। पति ने पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा देने व पत्नी व संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। 

मल्लीताल निवासी दिलशाद हुसैन ने तहरीर देकर कहा कि 2017 में मुरादाबाद से उसकी शादी हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी अपने रिश्तेदारों के बहकावे में आकर घर पर बुरा बर्ताव करने लगी। दो बच्चे होने के कारण वह हमेशा चुप रहा। कहा है कि बीते 29 जून को वह पत्नी को मायके मुरादाबाद छोड़ आया था।

मगर अगले दिन ही वह अपने रिश्तेदार के साथ मल्लीताल कोतवाली पहुंच उस पर मारपीट व अन्य आरोप लगाने लगी। आरोप है कि पत्नी ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। रात को पत्नी चार पांच लोगों को लेकर उसके घर में घुस गई और उसे धमकी देने लगी। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि फिलहाल मामले में जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।