रामपुर: ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान की मौत, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

धान की फसल लगाने के लिए खेत में कधैर कर रहा था किसान

रामपुर/स्वार, अमृत विचार। धान की फसल लगाने के लिए खेत में कधैर करते समय किसान का ट्रैक्टर अचानक पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक किसान के परिजनों में कोहराम मचा है।
     
तहसील क्षेत्र के गांव मीरापुर मीरगंज निवासी इदरीश अहमद (45) पुत्र जुम्मा शनिवार की सुबह धान की फसल लगाने के लिए खेत में कधैर कर रहा था। इस दौरान अचानक ट्रैक्टर खेत में धंसने लगा। किसान ट्रैक्टर पर ही बैठकर ट्रैक्टर को बाहर निकालने का प्रयास कर रहा था कि अचानक ट्रैक्टर पलट गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

 मौके पर पहुंचे ग्रामीण ट्रैक्टर के नीचे दबे किसान को निकालने का प्रयास करने लगे। सूचना किसान के परिजनों को दी तो उनमें चीख पुकार मच गई। परिजन मौके पर पहुंच गए। मौत की सूचना पर गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजन किसान के शव को लेकर घर ले आए। शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। मृतक अपने पीछे तीन बेटी, एक बेटा और पत्नी को छोड़ गया है। जिनका रोते रोते बुरा हाल है। मृत किसान के परिजनों में कोहराम मचा है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : ए भाई! जरा देख के चलो, यहां गड्ढे हैं हर राह में

संबंधित समाचार