राजस्थान: बाड़मेर सीमा के पास पचपन करोड़ की हेरोइन बरामद, रखा गया था छिपाकर जमीन में 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बाड़मेर। राजस्थान में बाड़मेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त कार्यवाही कर लगभग 55 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की है। सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ) ने स्थानीय पुलिस के साथ फेंस के पास जमीन में छिपाकर रखे गए दो बैगों में पैक हेरोइन के 11 पैकेट शनिवार को बरामद किया जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 55 करोड़ बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें - अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने पर महबूबा मुफ्ती ने कहा-BJP जुटी विधायक खरीदने में 

बाड़मेर सेक्टर में सीमा पार से हेरोइन की खेप पहुंचने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, बीएसएफ ने एनसीबी, एसबी जोधपुर और स्थानीय पुलिस के साथ एक विशेष संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया, जिसमें सीमावर्ती क्षेत्र के बिजराड़ थाना क्षेत्र के हूरों का तला गांव के साथ फेंस के पास एक वृक्ष के नीचे जमीन में छिपाकर रखी यह हेरोइन बरामद की गई।

ये भी पढ़ें - अजित पवार का शपथ ग्रहण भाजपा के 'ऑपरेशन लोटस' का हिस्सा : NCP

संबंधित समाचार