प्रयागराज : 19 साल बाद सावन पर बना खास संयोग, मनोकामना होगी पूर्ण

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। वर्ष के 12 महीनों में सावन माह का महत्व अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार इसे शिव की साधना का समय माना जाता है। इस बार के सावन की खास बात यह है कि 19 साल बाद एक शुभ संयोग बना है। इस साल 59 दिनों का सावन रहेगा, जबकि अमूमन सावन का माह ही होता है। 

4 जुलाई से पवित्र समय का शुभारंभ होगा, जिसका समापन 31 अगस्त 2023 को होगा। सावन में अधिकमास होने के कारण 8 सावन सोमवार व्रत और 9 मंगला गौरी व्रत भी आएंगे.। ऐसे में महादेव और माता पार्वती की कृपा पाने के लिए भक्तों को 2 महीने का अवसर प्राप्त होगा। वहीं दूसरी ओर अधिकमास 18 जुलाई से शुरू और 16 अगस्त 2023 को खत्म होगा। 

आचार्य दिवाकर मिश्रा ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार सावन को सभी महीनों में बहुत शुभ माना जाता है, क्योंकि इस मास में भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। इस बार काफी बड़ा संयोग बन रहा है।

ये भी पढ़ें -Video : लखनऊ में रिश्वत लेते कर्मचारी का वीडियो वायरल, Death Certificate बनाने के नाम पर 500 रूपये की हुई वसूली

संबंधित समाचार