ICC WC 2023 Qualifier : विश्व कप से बाहर होने पर निराश हैं गॉर्डन -जोएल, कहा- वेस्टइंडीज के लिए खेलने का गौरव लौटाना होगा
बेंगलुरू। वेस्टइंडीज क्रिकेट के सुनहरे दौर के साक्षी रहे पूर्व खिलाड़ियों को टीम का 2023 आईसीसी विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाना बुरी तरह खल रहा है। महान क्रिकेटर गॉर्डन ग्रीनिज और जोएल गार्नर को पता है कि विश्व कप जीतने का अनुभव कैसा होता है। वे 1979 में इंग्लैंड को हराकर लाडर्स पर खिताब जीतने वाली कैरेबियाई टीम का हिस्सा थे।
ग्रीनिज ने कहा, आजकल मैं बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं देखता हूं , खासकर सीमित ओवरों का क्रिकेट। पहले वेस्टइंडीज टीम की हार पर बहुत दुख होता था लेकिन अब नहीं क्योंकि इतने साल में हमारा स्तर काफी गिर गया है उन्होंने कहा, वेस्टइंडीज के बिना विश्व कप की कल्पना हालांकि मुश्किल है। अब टीम में गहराई नहीं रह गई है। गार्नर ने कहा, हम वह नहीं रह गए हैं जो पहले थे। पहले वेस्टइंडीज के लिये खेलने में खिलाड़ी गर्व महसूस करते थे। यही हमारी प्रेरणा थी । अब युवा खिलाड़ी टी20 लीग को तरजीह देते हैं। उनका कोई दोष नहीं। हर किसी को आर्थिक सुरक्षा चाहिये।
उन्होंने कहा, हमारी पीढी को इतना पैसा नहीं मिलता था। पैसा काउंटी क्रिकेट से आता था लेकिन आज के क्रिकेटरों के पास कमाई के कई साधन है। उन्हें दोष नहीं दिया जा सकता। वेस्टइंडीज के लिए खेलने का गौरव वापिस लौटाना होगा। वेस्टइंडीज टीम जब 2022 टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में नहीं पहुंच सकी थी, तब क्रिकेट वेस्टइंडीज के तत्कालीन अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने पूरी जांच और बदलाव का वादा किया था। उसके बाद से भी हालांकि बहुत कुछ नहीं बदला है और स्केरिट निराश है। उन्होंने कहा, वेस्टइंडीज को विश्व कप में जगह नहीं बना पाता देखकर दुख हो रहा है। हमारा इतना गौरवशाली इतिहास रहा है और यह देखना दुखद है। गार्नर ने कहा, एक सही तंत्र खड़ा करना होगा ताकि युवा खिलाड़ियों का फोकस और प्रेरणा बनी रहे। सभी को यह प्रयास करने होंगे, एक व्यक्ति या :वर्ग को नहीं।
ये भी पढ़ें : वेस्टइंडीज क्रिकेट का बर्बाद होना तय! टी-20 लीग खेलना पसंद करते हैं खिलाड़ी...जानिए वजह
