बहराइच : तीन मंजिल भवन पर चढ़ गया सांड, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

फायर कर्मियों ने मशक्कत कर सांड को नीचे उतारा

बहराइच, अमृत विचार। शहर के फुटहा कॉलोनी में तीन मंजिला भवन पर एक सांड पहुंच गया। इससे अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर पहुंची फायर कर्मियों की टीम ने सांड को मशक्कत कर नीचे उतारा।

कोतवाली देहात के सिविल लाइन में फुटहा कॉलोनी स्थित है। कॉलोनी में निचले तबके के लोग निवास करते हैं। रविवार को कॉलोनी भवन के तीन मंजिला छत पर एक सांड पहुंच गया। इसके बाद वह लोगों को दौड़ाने लगा वहां के लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। फायर स्टेशन के प्रभारी अधिकारी गेंदा लाल ने बताया कि फायरमैन और अन्य कर्मियों ने छत से नीचे सांड को उतारा। इसके बाद उसे दूर जाकर छोड़ दिया गया। उधर फायर स्टेशन का वाहन क्लेच गियर फटने से बाल बाल पलटने से बच गया।

यह भी पढ़ें : एक मामले में भरे गए जमानत बांड को सभी अन्य मामलों के लिए पर्याप्त माना जाएगा : हाईकोर्ट

संबंधित समाचार