विशाल साल्वी बने quick heal टेक्नोलॉजीज के नए CEO

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली।  ग्लोबल साइबर सुरक्षा समाधान प्रदाता क्विक हील टेक्‍नोलॉजीज लिमिटेड ने  विशाल साल्वी को कंपनी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभावी हो गयी है।

इससे पहले साल्वी इंफोसिस लिमिटेड में ग्लोबल चीफ इंफॉर्मेशन सिक्युरिटी अधिकारी, साइबर सिक्युरिटी सर्विस लाइन के कारोबारी प्रमुख और वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं।

साल्वी को भारत और दुनिया भर में साइबर सुरक्षा और सूचना तकनीक के क्षेत्र में काम करने का 29 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने इंफोसिस ग्रुप में सूचना और साइबर सुरक्षा की रणनीति को नया आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

क्विक हील टेक्‍नोलॉजीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. कैलाश काटकर अपने पद पर बने रहेंगे। डॉ. काटकर की नेतृत्व क्षमता ने कंपनी के उल्लेखनीय विकास और सफलता में प्रमुख भूमिका निभाई है। उनके मार्गदर्शन में कंपनी ने 2015 में साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में अपना विस्तार करते हुए दुनिया भर में प्रतिष्ठित ‘सिक्योराइट’ ब्रांड लॉन्च किया।

इसके साथ ही कंपनी ने रिटेल मार्केट में प्रभावशाली बाजार हिस्‍सेदारी हासिल की। उनके सक्रिय निर्देशन में कंपनी ने साइबर सुरक्षा को सभी के लिए मौलिक अधिकार” बनाने के लक्ष्य को अपनाया। कंपनी लगातार लोगों को साइबर खतरों के प्रति जागरूक करने और उनको टालने के अथक प्रयास करती रहती है। साइबर दुनिया के बढ़ते खतरों ने अनगनित लोगों, बिजनेस और राज्य सरकारों को सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बना दिया है। 

संबंधित समाचार