मुरादाबाद: मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे मंडी में थोक सब्जी विक्रेता, मंडी सभापति की आढ़तियों से विफल रही वार्ता

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मांगों को लेकर आंदोलित फल-सब्जी आढ़ती समिति की सभापति की अपील भी नहीं माने। फल-सब्जी विक्रेता कल्याण यूनियन के सदस्यों को समझाने का प्रयास भी विफल हो गया। यूनियन के अध्यक्ष ने ऐलान कर दिया कि मांगे मानी जाने के बाद ही हड़ताल खत्म करेंगे।
 
आढ़तियों की हड़ताल के मद्देनजर मंडी सभापति ज्योति सिंह मंगलवार को सचिव कार्यालय पहुंच गयीं। यूनियन के अध्यक्ष पीतम सैनी समेत पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलवाया। आढ़तियों से उनकी समस्या पूछी। यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि यहां समस्याएं लंबे समय से हैं। जिसके लिए ज्ञापन भी प्रशासन को दिया जा चुके है। लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ। यहां दुकानें बरसात में टपकती हैं। जबकि आढ़ती टैक्स का समय से भुगतान करते हैं। मंडी भवनों की मरम्मत नहीं कराई गई है। 
 
बताया कि 2011 में मुख्य सड़क का निर्माण हुआ था। अब सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। ऐसे में किसानों और व्यापारियों को मंडी में आने में दिक्कत हो रही है। मंडी सभापति ने जिलाधिकारी के माध्यम से शासन तक उसकी बात पहुंचाने का आश्वान देकर हड़ताल खत्म करने के अपील की। लेकिन अध्यक्ष पीतम ने हड़ताल जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया और ऐलान किया कि किसान और व्यापारी मंडी में नहीं आएंगे।

आढ़तियों से वार्ता हुई थी, लेकिन वे अपनी मांगों को लेकर जिद पर अड़े हैं। हालांकि मंडी प्रशासन की ओर से पहले उनके द्वारा रखी गई मांगों का प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है। मंडी निर्माण के लिए फंड की कोई मंजूरी नहीं मिल पा रही है। इतना बड़ा बिना फंड बनाना संभव नहीं है। -ज्योति सिंह, मंडी सभापति

छोटे दुकानदारों ने खूब की खरीदारी
थोक सब्जी विक्रेताओं की हड़ताल की सूचना से खरीदारों की चिंता बढ़ गयी है। चर्चा है कि हड़ताल के चलते बुधवार से लोगों को ताजी सब्जी नहीं मिल पाएगी। इससे आसपास की छोटी मंडी भी प्रभावित रहेंगी। मंडल भर में यहां नवीन फल सब्जी मंडी से सब्जियों की पूर्ति की होती है। फल-सब्जियां महंगी होने की संभावना है। उधर, मंगलवार को मंडी में रोज के मुकाबले छोटी मंडियों के सब्जी विक्रेताओं ने अधिक खरीदारी की।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : 'कृपया धीरे चलें, कांवड़ यात्रा चल रही है...', पुलिस ने हाईवे पर जगह-जगह लगाए बोर्ड

संबंधित समाचार