बरेली: कांवड़ मेला : रेलवे 18 ट्रेनों में लगाएगा अतिरिक्त कोच

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली अलीगढ़ पैसेंजर में भी लगेंगे दो कोच अतिरिक्त, कई ट्रेनों का अलग-अलग स्टेशनों पर किया अतिरिक्त ठहराव

बरेली, अमृत विचार : कांवड़ यात्रा एवं मेला को देखते हुए रेल प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुरादाबाद रेल मंडल ने 18 ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया है। 14 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगेंगे। इसके अलावा जंक्शन की चार ट्रेनों के अंदर भी अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। दो ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव भी किया गया है।

मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह के मुताबिक कांवड़ मेला को लेकर यह व्यवस्था की गई है। जिसमें जंक्शन की 04303 बरेली दिल्ली पैसेंजर और 04304 दिल्ली बरेली पैसेंजर ट्रेन का ठहराव बुधवार से 20 जुलाई तक कंकाठेर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा। इसके अलावा 04376 बरेली अलीगढ़ पैसेंजर, 04375 अलीगढ़-बरेली पैसेंजर, 04378

बरेली अलीगढ़ पैसेंजर, 04377 अलीगढ़ बरेली पैसेंजर में मेला अवधि तक दो-दो सामान्य कोच लगेंगे। स्टेशनों पर जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त काउंटर भी खोले जाएंगे। कांवड़ यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं, इसलिए हेल्प डेस्क बनाकर उनकी मदद की जाएगी। वहीं, रामगंगा में लगने वाले मेले को लेकर आरपीएफ और जीआरपी के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू

संबंधित समाचार