अफगानिस्तान में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, पांच घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

काबुल। अफगानिस्तान के मध्य बामयान प्रांत में मंगलवार को एक मिनी बस पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। प्रांतीय पुलिस मुख्यालय द्वारा बुधवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गयी। 

बयान में कहा गया कि यह दुर्घटना कल शाम शबर जिले में राजमार्ग पर उस वक्त हुई, जब एक मिनी बस चालक द्वारा लापरवाही से चलाने के कारण पलट गई। इससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 इससे पहले कल दोपहर को पूर्वी लघमान प्रांत में एक सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। गौरतलब है कि यहां के पहाड़ी क्षेत्रों में दुर्घटनाओं के मुख्य कारण जर्जर सड़कें, पुराने वाहन, यात्रा के दौरान सुरक्षा उपायों की कमी और भीड़भाड़ वाले राजमार्गों पर लापरवाही से गाड़ी चलाना है। पिछले तीन महीनों में सड़क दुर्घटनाओं में लगभग चार सौ लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान सरकार ने रातों-रात बदला भ्रष्टाचार विरोधी कानून, शहबाज की सलाह पर जारी किया अध्यादेश

संबंधित समाचार