अयोध्या : रामपथ पर 70 जगहों पर पाइप लीक, टैंकर से जलापूर्ति कराना मुश्किल

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । भले ही आसमान से लगातार बारिश हो रही हो, लेकिन पेयजल आपूर्ति को लेकर यहां हाहाकार मचा हुआ है। रामपथ पर पाइप लाइन टूटने व लीकेज की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। पेयजल के अभूतपूर्व संकट से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। बुधवार को 70 जगहों पर पाइप लाइन के लीकेज होने की जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई गई है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

सहादतगंज से नयाघाट तक बन रहे रामपथ के कारण 13 किलोमीटर तक सड़क खोद दी गई है। खोदाई के कारण जगह-जगह पाइप लाइन टूटने से पेयजल आपूर्ति का संकट गहरा गया है। मंगलवार को ही सिविल लाइन्स में दो जगहों पर पाइप लाइन टूटने से आपूर्ति ठप हो गई थी। जलकल के अधिशाषी अभियंता अनु सिंह ने बताया कि पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य भी निर्माण कंपनी को करना है।

हालांकि अभी यह बताना मुश्किल होगा कि वहां मरम्मत हुई है या नहीं, लेकिन अमानीगंज में एलआईसी के पीछे अवधपुरी फेज-3 में ठप रही पेयजल आपूर्ति को बहाल कराने के लिए टीम को भेजा गया है। उन्होंने निर्माण एजेंसी पर सारा ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि मरम्मत का सारा कार्य आरएंडसी को ही करना है, लेकिन वह लेबरों की कमी होने का हवाला देती है।

उन्होंने बताया कि जहां-जहां से शिकायतें आ रही हैं। वहां-वहां टैंकर भेजे जा रहे हैं। अब तक दो सौ से अधिक टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा चुकी है। सबसे अधिक परेशानी यह है कि मार्ग खराब होने के कारण विभाग हर जगह पानी के टैंकरों को पहुंचाने में भी असमर्थ हो गया है। 

रामपथ पर बढ़ गए पानी के गैलनों के दाम

निर्माण कंपनी आरएंडसी रामपथ को डेडलाइन पर पूरा करने के चक्कर में पाइप लाइन तक नहीं देख रही है। खोदाई के कारण जगह-जगह पाइप लाइन टूटने व लीकेज की समस्या प्रतिदिन जलकल कार्यालय में पहुंच रही है। पेयजल संकट गहराने से पानी के गैलनों की मांग बढ़ गई है। अमूमन गैलन वालों ने 5 से 10 रुपये का इजाफा कर दिया है। 

यहां अब भी बराकरार है पेयजल संकट

अंगूरी बाग, राठहवेली, गुदड़ीबाजार, तेली टोला, शास्त्रीनगर, मुकेरी टोला, ठठरइया, साहबगंज, अमानीगंज, रिकाबगंज सहित अन्य इलाकों में अब पानी का संकट बरकरार है।

ये भी पढ़ें - बाराबंकी : युवक का फंदे से लटकता मिला शव, बुधवार शाम से था लापता

संबंधित समाचार