बाराबंकी : युवक का फंदे से लटकता मिला शव, बुधवार शाम से था लापता

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । बाराबंकी जनपद निवासी लापता युवक का शव हाईवे के निकट फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने परिवार की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।

बाराबंकी जनपद के सफदरगंज थाना अंतर्गत धनौल गांव निवासी चंद्रेश कुमार रावत (26) पुत्र रामप्रकाश रावत बुधवार से लापता था। चंदेश का शव बृहस्पतिवार सुबह बहराइच जनपद के राम गांव थाना क्षेत्र के धर्म कुंडा गांव के पास हाईवे के निकट आम के पेड़ से लटकता मिला। आसपास के ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने मृतक के पास से बैग बरामद किया। बैग से मृतक युवक की पहचान हुई। चांदेश के परिवार को पुलिस ने सूचना दी।

प्रभारी निरीक्षक अमितेंद्र कुमार ने बताया कि बाराबंकी जनपद से परिवार के लोग बहराइच आ गए सभी ने युवक के बुधवार शाम से लापता होने की सूचना दी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों ने कोई आरोप नहीं लगाए हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

ये भी पढ़ें - रायबरेली : पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार

संबंधित समाचार