अयोध्या : बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, पुलिस कर रही जांच

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के भीखी सराय गांव में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में 28 वर्षीय विवाहिता का शव घर के अंदर छत के कुंडे के सहारे लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टल के लिए भिजवा दिया है।

789

बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र के भीखी सराय निवासी 28 वर्षीय रितु विश्वकर्मा पत्नी अजय विश्वकर्मा का घर के अंदर छत के कुंडे के सहारे शव लटका मिलने से गांव में सनसनी मच गई। बताया जाता है कि जिस समय यह घटना हुई उस समय पति अजय विश्वकर्मा उमरनी पिपरी चौराहे स्थित अपनी वेल्डिंग की दुकान गए थे और सास व ससुर खेत में काम करने गए थे। सुबह करीब 11 बजे अजय विश्वकर्मा भोजन करने घर वापस आए तो पत्नी का शव फंदे से लटका देख सन्न रह गए।

कोतवाल राजेश कुमार राय ने बताया कि मृतका का मायका इनायतनगर थाना क्षेत्र में है। मायके वालों को सूचना दी गई है। प्रथम दृष्टया हैंगिंग का मामला लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है, रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

ये भी पढ़ें - पाठ्यक्रमों का निर्माण मातृभाषा में भी हो : रजनी तिवारी

संबंधित समाचार