वृक्षों से भावनात्मक रूप से जुड़ना होगा : सांसद

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के एमबीए परिसर के सभागार में वन महोत्सव के तहत जागरूकता कार्यक्रम और पौधारोपण किया गया। मुख्य अतिथि अयोध्या सांसद लल्लू सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि अयोध्या महापौर मंहत गिरीशपति त्रिपाठी रहे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने की।

मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सभी को भावनात्मक रूप से वृक्ष लगाना होगा। इसमें ग्रामीणजनों को भी शामिल करना चाहिए। कहा कि वर्तमान में हम सभी के ऊपर पाश्चात्य सभ्यता हावी हो गई है। इससे उबरने की आवश्यकता है। महापौर मंहत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि हमारी वैदिक संस्कृति ही वन जीवन की रही है। इसमें ऋषियों एवं मुनियों की चेतना व संवेदना ही हमारी संस्कृति है। सभी की जनसहभागिता जरूरी है और हमारा एक सांस्कृतिक दायित्व भी है।

इस अवसर पर वन संरक्षक डाॅ अनिरूद्ध पाण्डेय, वन अधिकारी सित्यांशु पाण्डेय व भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह मौजूद रहे। वन अधिकारी सित्यांशु पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप एक जुलाई से सात जुलाई तक वृहद वृक्षारोपण किया जाना है। छात्र-छात्राओं के कविता पाठ व पेटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। संचालन प्रो. शैलेन्द्र वर्मा और धन्यवाद ज्ञापन वन संरक्षक डाॅ. अनिरूद्ध पाण्डेय द्वारा किया गया। इसके बाद अतिथियों ने परिसर में पौधरोपण किया।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : फियादीन हमले की 18वीं बरसी पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त, चौक-चौराहों और नाकों पर पुलिस जवान मुश्तैद

संबंधित समाचार