लखनऊ : भू-माफियाओं ने वृद्धा की जमीन पर जमाया कब्जा
अमृत विचार, लखनऊ । सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र अन्तर्गत सरसवां गांव में भू-माफियाओं ने एक बुजुर्ग महिला (73) की जमीन पर जबरन कब्जा जमा दिया। छह माह पूर्व कोर्ट वृद्धा के हक में फैसला कर पुलिस को जमीन से कब्जा हटाने के कड़े निर्देश दिए थे। बावजूद इसके पुलिस भू-माफियाओं के कब्जे से जमीन को मुक्त नहीं करा पाई। इसके बाद वृद्धा ने जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है।
सरसवां गांव की रहने वाली कमलेश तिवारी (73) ने बताया कि वर्ष 2019 में गांव के रहने वाले सरवन, हरिशंकर लाल यादव से उसका विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपितों ने उसकी जमीन पर कब्जा जमा लिया था। इसके बाद पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। गत 08 फरवरी 2023 को कोर्ट ने वृद्धा के पक्ष में फैसला कर सरोजनी नगर एसडीएम को तत्काल प्रभाव से जमीन को कब्जा मुक्त कराने का निर्देश दिया था।
पीड़िता ने बताया कि बावजूद इसके सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने जमीन को भू-माफियाओं के चंगुल से जमीन मुक्त नहीं कराई। आरोप है कि बीते 18 जून को पीड़िता जमीन पर निर्माण कार्य कराने पहुंची। इसी बीच सरवन का बेटा दीपांशू अपने 25 साथियों को लेकर वहां पहुंचा और निर्माण कार्य को बंद कर दिया। इसके बाद आरोपितों ने गाली-गलौज कर मजदूरों को डरा धमका कर वहां से भगा दिया। इसके बाद पीड़िता ने लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार से लिखित शिकायत पर मदद की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : लोक सेवा आयोग में भ्रष्टाचार का मुद्दा गरमाया, राज्यपाल तक पहुंची शिकायत
